जारी हुआ उत्तराखण्ड बोर्ड का 10वीं और 12वीं रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना परिणाम…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 नंबर आए है। जबकि 12वीं पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 498 नंबर आए है। पीयूष खोलिया से अल्मोड़ा से हैं, जबकि कंचन जोशी हल्द्वानी हरगोविंद सुयाल छात्रा है। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़का का 85.59 रहा है।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा है, जिनके 500 में से 498 अंक प्राप्त किए है। शिवम मलेथा की 93.7 प्रतिशत अंक आए है. तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे है। आयुष के 500 ने 495 अंक आए है। प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 93 प्रतिशत अंक आए है। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 पास हुए है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में अभी टल सकते है निकाय चुनाव, सरकार प्रशासकों का कार्यकाल आगे बढ़ाने के मूड में

वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोडा का पीयूष खोलिया और हल्द्वानी कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 अंक आए है। रुद्रप्रयाग का अशूल नेगी दूसरे नंबर पर है. अशूल नेगी ने 485 नंबर आए है। तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 है। वहीं उत्तरकाशी का आयुष भी तीसरे नंबर पर है। आयुष के भी 480 नंबर आए है।

उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए आपको UK12 (roll number) टाइप करके उसे भी 56767450 पर भेजना होगा। इसके बाद 12वीं का परिणाम भी आपके नंबर पर आ जाएगा. इसके अलावा छात्र उत्तराखंड बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में फर्जी प्रणाम पत्रों से बन गया शिक्षक, 23 साल बाद जागा शिक्षा विभाग, हुआ बर्खास्त

इस साल उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 छात्रों ने परीक्षा दी है, तो वहीं इंटरमीडिएट में 94 हजार 748 छात्र शामिल हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी।

बीते साल 2023 के मुकाबले इस साल 2024 में उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट थोड़ा पहले जारी किया गया है. साल 2023 में 10वीं और 12वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे, जबकि इस साल 30 अप्रैल को जारी किए जा रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440