उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट इतने छात्र होंगे शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेंगी। इस बार दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।

बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि परीक्षा नकल-विहीन और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस वर्ष परीक्षा प्रदेशभर के 1245 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर संशोधित आदेश जारीः जाने क्या बदलाव हुआ…

छात्रों की संख्या
हाईस्कूल की परीक्षा में 1,36,688 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,09,099 छात्र शामिल होंगे। हाईस्कूल में संस्थागत छात्रों की संख्या 1,14,420, जबकि व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 2,268 है। वहीं, इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्रों की संख्या 1,05,298 और व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 4,401 है।

परीक्षा केंद्रों का वितरण
टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक 135 केंद्र बनाए गए हैं।
चंपावत जिले में सबसे कम 42 केंद्र हैं।
इसके अतिरिक्त, 13 मुख्य संकलन केंद्र, 26 उप-संकलन केंद्र, और 29 मूल्यांकन केंद्र भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनावः प्रचार थमा, मतदान की तैयारियां पूरी, 23 को डाले जायेंगे वोट

परीक्षा का समय
परीक्षाएं सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पारदर्शिता और नकल-विहीन माहौल में कराना प्राथमिकता होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440