समाचार सच, देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज मंगलवार से शुरू हो गईं। इंटरमीडिएट के छात्रों की शुरुआत हिंदी और कृषि की परीक्षा से हुई है। जबकि हाईस्कूल की परीक्षा हिंदुस्तानी संगीत के पेपर से शुरूआत हुई है। परीक्षा के पहले दिन छात्रों के चेहरे पर थोड़ी घबराहट के साथ ही एक्साइटमेंट भी दिखा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210,354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं में 115,606 परीक्षार्थी शामिल हैं। 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। 10वीं कक्षा में रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 113,281 है, जबकि 2,325 प्राइवेट परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। Uttarakhand Board Exam
वहीं 12वीं कक्षा में रेगुलर (संस्थागत) परीक्षार्थी 90,351 हैं जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी 4,397 हैं। 10वीं और 12वीं के कुल परीक्षार्थियों का योग 210,354 है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1,228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें 156 संवेदनशील जबकि 6 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा आज 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे। विभाग की ओर से इसे प्रतिबंधित किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440