उत्तराखण्डः आम के बाग में नाबालिग का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला गांव के पास आम के बाग में एक नाबालिग किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तेलीवाला गांव के कुछ किसान खेतों में काम करने जा रहे थे। जब वे गांव के पास स्थित आम के बाग के पास पहुंचे, तो वहां एक किशोर का शव पड़ा हुआ देखा। यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और शव की पहचान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

सूचना मिलने पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक किशोर एक चरखी (मशीनरी उपकरण) पर काम करता था और काम पर नहीं पहुंचने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी।

धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच में जुटी है कि क्या यह हादसा, हत्या, या किसी अन्य कारण से जुड़ा मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल, पुलिस ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440