उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, पांच सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद इंटेलिजेंस मुख्यालय ने कड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पांच सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है और उन्हें उनकी मूल तैनाती स्थलों पर भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।

सोमवार को जब मुख्यमंत्री धामी सचिवालय में अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी एक कर्मचारी ने वहां हंगामा कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पांच सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी पर लापरवाही पाई गई। जांच में सामने आया कि यदि सुरक्षाकर्मी सतर्क रहते, तो हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय रहते रोका जा सकता था और यह स्थिति टाली जा सकती थी। हालांकि, अन्य कर्मचारियों ने तत्काल स्थिति संभाल ली, जिससे कोई गंभीर घटना नहीं हुई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनी होली, नन्हे-मुन्नों ने रंगों संग बिखेरी खुशियां

प्राथमिक जांच के आधार पर मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए पांच सुरक्षाकर्मियों को उनके मूल तैनाती स्थलों पर भेज दिया।

हटाए गए सुरक्षाकर्मीः
एएसआई शमशेर सिंह: हरिद्वार स्थानांतरित
कांस्टेबल पिंकी शैव: देहरादून स्थानांतरित
कांस्टेबल संजीत शर्मा: पीएसी हरिद्वार स्थानांतरित
कांस्टेबल शीला शर्मा: हरिद्वार स्थानांतरित
कांस्टेबल अनिल सिंह: आईआरबी द्वितीय देहरादून स्थानांतरित
इंटेलिजेंस विभाग मामले की गहन जांच कर रहा है, जिससे भविष्य में ऐसी सुरक्षा चूक न हो।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440