समाचार सच, चमोली। जिले के थराली तहसील के करूंड़पानी गांव में एक घर में अचानक भीषण आग लगने से दादी-पोते की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। हादसे के समय घर में कुल पांच सदस्य मौजूद थे। जैसे ही आग फैली, परिवार के तीन सदस्य किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 80 वर्षीय दादी हरमा देवी और 10 वर्षीय पोते अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में घर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440