समाचार सच, खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। खटीमा के चंदेली गांव से पिता के साथ बाइक पर घर सितारगंज कैलाशपुरी लौट रहे आईटीबीपी जवान त्रिलोकी कुमार (32) को सितारगंज के बघौरा के पास तेज रफ्तार खनन डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जवान त्रिलोकी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि आईटीबीपी जवान त्रिलोकी कुमार वर्तमान में लेह-लद्दाख में तैनात थे और अवकाश पर घर आए हुए थे। पिता के साथ बाइक से लौटते समय यह हादसा हुआ, जिसने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बघौरा क्षेत्र में खनन डंपरों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग लगातार जानलेवा साबित हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
हादसे में घायल पिता ओम प्रकाश को आनन-फानन में उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं जवान त्रिलोकी कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों के अनुसार त्रिलोकी कुमार अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। बेटे-बेटी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आंख नम है और हर जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल – आखिर खनन माफिया की बेलगाम रफ्तार पर लगाम कब लगेगी?
गौरतलब है कि उधम सिंह नगर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों खटीमा निवासी धीरज राणा की बाइक दुर्घटना में मौत हो चुकी है, वहीं सितारगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दिलबाग सिंह और कुलवंत कौर गंभीर घायल हुए थे। अब आईटीबीपी जवान की मौत ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने खनन वाहनों की ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ऐसे हादसे यूं ही निर्दोष जिंदगियां लीलते रहेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



