उत्तराखण्डः दरोगा की करतूत से खाकी वर्दी हुई शर्मशार, एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखण्ड में एक दरोगा की करतूत से एक फिर खाकी वर्दी शर्मशार हुई है। हरिद्वार जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक दारोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर जेल भेजने का काम किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा ने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 20 हजार की घूस मांगी थी। शिकायत की पुष्टि होने पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी दरोगा को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जानकारी के अनुसार मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा इसी कोतवाली में तैनात है। विजिलेंस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत राणा धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहा था। इसी दौरान उसने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की घूस मांगी। मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस की टीम देहरादून से हरिद्वार पहुंच गई और आरोपी इंद्रजीत सिंह राणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक ज्वालापुर कोतवाली में विजिलेंस ने दरोगा से पूछताछ भी की। इधर पकड़े गए आरोपी दारोगा इस मामले को झूठा बता रहे हैं। साथ ही अपने आप को बेकसूर बताते हुए इसे एक साजिश बताया है और गलत तरीके से फंसाने की बात कही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440