समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 28 जनवरी को पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारीधार के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में डॉक्टर गौरव पांडे, उनकी पत्नी डॉक्टर पूर्णिमा और उनका बच्चा घायल हो गए।
हादसे की वजह और गनीमत
यह हादसा कार का स्टीयरिंग लॉक हो जाने की वजह से हुआ। कार खाई में गिरने के दौरान एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दुर्घटना और भी गंभीर होने से बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया।
विधायक ने दिखाई इंसानियत
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जो उस समय निजी कार्य से देवप्रयाग जा रहे थे, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के देर से आने की वजह से उन्होंने अपने वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। राजकुमार पोरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैंने बिना समय गंवाए घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया। इस तरह की स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
घायलों का उपचार
डॉक्टर गौरव और उनके बच्चे को हल्की चोटें आईं। डॉक्टर पूर्णिमा के सिर और चेहरे पर चोटें आईं। उनका सीटी स्कैन किया गया, जो नॉर्मल आया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440