उत्तराखण्डः नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में मुंबई पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो सगे भाइयों, फराद और जहागीर गौर, को गिरफ्तार किया। दोनों भाइयों पर नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी का आरोप है। जानकारी के अनुसार, दोनों अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे।

मुंबई के बोरीवली थाने से आई पुलिस टीम ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने राजा वाजिद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो मुंबई के संजय गांधी नगर, दिंडोशी में रहता है। राजा वाजिद के पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई थी। पूछताछ में राजा वाजिद ने रुड़की निवासी फराद और उसके भाई जहागीर गौर का नाम लिया, जिन पर भी तस्करी में शामिल होने का आरोप है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी, हल्द्वानी निगम सहित कई सीटों में बदलाव

सूचना मिलने के बाद रविवार को मुंबई पुलिस ने रुड़की पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया। सोमवार को उन्हें रुड़की की एसीजेएम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया, जिसके बाद मुंबई पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और इनकी तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440