उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 नेताओं को जगह दी गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले के नगर निगम क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें -   रेलवे ट्रैक पर मिला रिटायर्ड जीएम का शव, पुलिस जांच में जुटी

बीजेपी की इस सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और शांतनु ठाकुर के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भी शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य के 12 से अधिक विधायक और मंत्री भी स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार में सक्रिय नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः होटल में पश्चिम बंगाल के छात्र ने की आत्महत्या

उधर, कांग्रेस ने भी अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व गणेश गोदियाल जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440