समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की संस्तुति पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को कुलपति नियुक्त किया गया है।


राजभवन द्वारा बुधवार, 23 जुलाई को जारी नियुक्ति पत्र में बताया गया है कि विश्वविद्यालय परिनियमावली-2009 के तहत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से चयन कर यह नियुक्ति की गई है। प्रो. लोहनी पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों तक या अग्रेत्तर आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
गहरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और अंतरराष्ट्रीय अनुभव
प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में हिंदी विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान है—अब तक उनकी 23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 7 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।
बागेश्वर के मूल निवासी हैं प्रो. लोहनी
प्रो. लोहनी मूल रूप से बागेश्वर जनपद के पचार गांव के निवासी हैं। वे स्विट्जरलैंड और शंघाई की यूनिवर्सिटियों में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं और चीनी साहित्य की भी गहरी समझ रखते हैं। शिक्षा जगत में उन्हें एक योग्य शैक्षणिक प्रशासक के रूप में जाना जाता है।
पूर्व कुलपति को तीन बार मिला था एक्सटेंशन
गौरतलब है कि इससे पहले प्रो. ओम प्रकाश नेगी विश्वविद्यालय के कुलपति थे, जो डेढ़ वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके थे। उन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया गया था। अब प्रो. लोहनी की नियुक्ति से विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक मोर्चे पर नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440