समाचार सच, देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 37 पत्र लिखे थे, इन पत्रों में 26 पत्र प्रधानमंत्री एवं 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे गये, लेकिन आज तक किसी भी पत्र का जवाब नहीं आया है।
श्री गोगी यहां महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल 2023 को आज की चिठठी कार्यक्रम की शुरूआत की थी, जिसमें पहली चिठठी प्रधानमंत्री को लिखकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्धव बनाये रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी थी। डॉक्टर गोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कुल 37 पत्र लिखें हैं। इनमें से 26 पत्र प्रधानमंत्री एवं 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे गये हैं जिनमें से किसी भी पत्र का अभी तक जवाब नही आया है। डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने बताया कि महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कल जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से सभी पत्र सलग्न कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेंजे जायेगें।
पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, महामंत्री गोदावरी थापली, विपुल नौटियाल उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440