उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 14 अलग-अलग पदों पर निकाली सीधी भर्ती, इच्छुक युवाओं के लिए यह प्रक्रिया…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 14 अलग-अलग पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए युवाओं को 26 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन करना होगा। Government Job

Ad Ad

यूकेपीएससी द्वारा यह भर्ती विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में 14 अलग-अलग पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इच्छुक युवा जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करके अपने फार्म भर सकते हैं। लोक सेवा आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग के सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला के ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहित 14 अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती निकली है।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति के माध्यम से यह बता दिया गया है कि 26 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन भरने के दौरान उन प्रक्रियाओं को पूरा करना जरूरी है जो फॉर्म में मांगी गई हैं। अभ्यर्थी को शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और उससे जुड़े अन्य सभी कागजात ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान और असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के साक्षात्कार के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440