हल्द्वानी में 8 को उत्तराखण्ड स्टेट स्ट्रांग मैन व वूमेन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन, राज्य के 200 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रतिबिंब जिम के तत्वावधान में उत्तराखंड स्टेट स्ट्रांग मैन व वूमेन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 8 जनवरी को श्री गणपति वेंकट हॉल किया जाएगा। प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड के हर जिले से लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

उक्त जानकारी मंगलवार को यहां मुखानी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रतिबिंब के कुमाऊं सेक्रेटरी पवन वर्मा देते हुए बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 5 खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी। जिसमें आर्म रेशलिंग, बैंच प्रैस, डैडलिफ्ट, डक वॉक, योक वाक इन खेल शामिल हैं और इन खेलों में जो खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा वह स्ट्रांग मैन तथा वूमेन ऑफ उत्तराखंड का खिताब जीतेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में होली की धूम, मुख्यमंत्री आवास में हुआ होली मिलन समारोह

पवन वर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप के सहयोगी गोल्ड वाटर पार्क एवं रिसोर्ट के स्वामी सतीश अग्रवाल द्वारा ओवरऑल विनर को 11-11 हजार की नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। साथ ही नेशनल चैंपियन खिलाड़ी कृष्ण फुलारा की ओर से विजेता खिलाड़ियों को न्यूट्रीशियन ट्री कम्पनी के प्रोटीन सप्लीमेंट पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप इंडिया के सीईओ अर्जुन गुलाटी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक नशा मुक्त समाज का निर्माण हेतु इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन वर्मा, अंगरक्षक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव नवनीत सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल उपरेती ने सभी खेलप्रेमियों से उक्त चैंपियनशिप आयोजन में पहुंचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -   रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, होली की खुशियां बदली मातम में, बुझा घर का चिराग

वार्ता में मुख्य रूप से रुचिता वर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, उमेश कश्यप, चंदन वर्मा, भावेश कांडपाल, रवि आर्य, अक्षत पाठक, जीतू प्रकाश समेत आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440