उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ी नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री, ब्रांडेंड के नाम पर तैयार करते थे नकली दवा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवा तैयार कर रहा था। भगवानपुर, लक्सर और सहारनपुर में छापेमारी कर एसटीएफ ने यह गैंग पकड़ा है। आरोपी फैक्ट्री लगाकर नकली दवाएं तैयार कर रहे थे।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी कोरियर सर्विस के जरिए देशभर में इन नकली दवाओं की सप्लाई कर रहे थे। करीब दो महीने तक एसटीएफ ने फर्जीवाड़ा कर रही फार्मा कंपनी की जांच पड़ताल की। इसके बाद रविवार को कार्रवाई की गई। मौके से 15 लाख से ज्यादा टैबलेट, दवा बनाने का सामान, तैयार दवाओं के रैपर आदि बरामद किए हैं। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। इसमें ट्रांसपोर्ट से लेकर प्रिंटिंग कंपनियां एसटीएफ की राडार पर हैं, जिसकी जांच जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440