उत्तराखण्डः ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मियों की दर्दनाक मौत, हादसे के दौरान दोनों कर रहे थे रेल ट्रैक पर पेट्रोलिंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के मझोला रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो रेल कर्मचारियों की मौत हो गई। उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर यह घटना उस समय हुई, जब दोनों कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। हादसे में कर्मचारियों के अंग रेलवे ट्रैक से दूर तक छिटक गए।

जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के मझोला रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह रेल स्थायी कर्मचारी अमरजीत सिंह राणा (30), निवासी श्रीपुर बिछुआ, खटीमा तथा रेल संविदा कर्मचारी शिवा वाल्मीकि, निवासी दौलतपुर पट्टी, पीलीभीत, यूपी रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान प्रातः 5.25 बजे टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 05062) मझोला रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के कारण एक्सप्रेस ट्रेन को घटनास्थल पर काफी देर तक रोका गया।

यह भी पढ़ें -   गंगा में डूबने से 22 वर्षीय होटल कर्मी की मौत, छुट्टी लेकर अपने चार दोस्तों के आया था घूमने

हादसे की सूचना पर आरपीएफ एसआई जितेंद्र कुमार और मझोला चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर खटीमा के उप जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से बिखरे अंगों को इकट्ठा किया।

यह भी पढ़ें -   ४ दिसम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और धुंध था, जिसकी वजह से कर्मचारी ट्रेन को आते नहीं देख पाए। दोनों कर्मचारियों ने सुबह 5रू18 बजे गेट नंबर 15 पर उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किए थे। कुछ ही मिनट बाद हादसा हो गया। दोनों मृतक अविवाहित थे। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440