उत्तराखंड को मिलेगा जल सुरक्षा का मजबूत मॉडल, सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी की अहम बैठक

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में जल संसाधन प्रबंधन को नई दिशा देने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य और केंद्र के बीच पेयजल, सिंचाई, जल संरक्षण और स्वच्छ जल उपलब्धता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की पर्वतीय भौगोलिक संरचना और जल स्रोतों की संवेदनशीलता का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य नदियों का उद्गम स्थल होने के साथ‑साथ पूरे देश के लिए जल सुरक्षा की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सहित केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर प्रदेश के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 18 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले, एक क्लिक में देखें पूरी सूची

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार वर्षा जल संचयन, परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण, जल पुनर्जीवन और सिंचाई परियोजनाओं को मिशन मोड में आगे बढ़ा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में नौलों‑धारों और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन, नमामि गंगे और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तराखंड एक प्रेरणादायी राज्य बनकर उभर रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमालयी राज्यों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग देती रहेगी।

यह भी पढ़ें -   17 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

बैठक के दौरान भविष्य की जल परियोजनाओं, केंद्र‑राज्य समन्वय को और मजबूत करने तथा जल संसाधनों के सतत उपयोग को लेकर भी गहन विचार‑विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड जल प्रबंधन के क्षेत्र में देश के लिए एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440