समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। कहते हैं कि जिंदगी में सब कुछ कर्मों के हिसाब से मिलता है। कई बार लोग खराब हो रही चीजों को कर्मों से जोड़कर देखने लगते हैं। काफी हद तक चीजें सही भी होती हैं लेकिन कुछ हाथ वास्तु का भी होता है। मान्यता है कि वास्तु के कुछ नियमों को अगर सही से समझ लिया जाए और उसे अपनी जिंदगी में उतार लिया जाए तो जिंदगी आसान हो सकती है। जिन लोगों के घरों में अक्सर कलह की स्थिति बनी रहती है और शांति भंग हो चुकी है तो उन्हें एक बार वास्तु से जुड़े उपायों को जरूर करना चाहिए। बात की जाए बेडरूम की तो यहां का वास्तु सबसे पहले ठीक होना चाहिए क्योंकि ज्यादातर समय हम यही बिताते हैं। वास्तु के हिसाब से बेडरूम में सोते समय तो कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। नीचे जानिए कि ये पांच चीजें कौन सी हैं?
घड़ी
वास्तु शास्त्र के हिसाब से सोते समय आपके बेड के आसपास कोई घड़ी नहीं होनी चाहिए। इसकी ऊर्जा से मानसिक तनाव बढ़ सकता है। इसे सोने वाली जगह से थोड़ा दूर ही रखेंगे तो सही होगा।
पर्स
अक्सर लोग बेड के बगल में रखे हुए ड्रॉवर पर अपने पर्स को रख देते हैं जोकि सही नहीं है। बेड के आसपास अपने पर्स को कभी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी निराश होती है और ऐसे में पैसों की हानि तय है। शास्त्र की मानें तो इससे आने वाले दिनों में आर्थिक तंगी की स्थिति बन सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान
सोते समय बेड के पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं पड़ा होना चाहिए। लैपटॉप और मोबाइल को तो भूलकर भी बेड पर या इसके आसपास नहीं रखना चाहिए। देखा जाए तो रेडिएशन के चलते हेल्थ के लिहाज से तो ये और भी अच्छा नहीं है। ऐसे में इन चीजों को बेड से दूर ही रखें तो ज्यादा अच्छा है।
फूटवियर
वास्तु शास्त्र के हिसाब से बेडरूम में जूते-चप्पल कभी नहीं रखना चाहिए। इससे बाहर ही गंदगी कमरे में आती है और इसी के साथ-साथ नकारात्मकता भी पास आती है। सोते समय तो कोई भी फूटवियर कमरे में या फिर बेड के आसपास बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
किताबें/डायरी
सोते समय बेड पर किताबें और डायरी वगैरह भी नहीं रखना चाहिए। दरअसल इनमें मां सरवस्ती का वास होता है। ऐसे में सोते वक्त इन्हें अपने पास नहीं रखना चाहिए। लोग अक्सर सोने से पहले किताबें पढ़ते हैं या फिर जर्नल लिखते हैं और इस वजह से सोते समय इसे आसपास ही रख देते हैं जोकि बिल्कुल भी सही नहीं है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

