अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक महिला की मौत, छह घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल से बड़ी खबर आ रही है। यहां चमोली में जोशीमठ-सलूड़-डुंग्रा मोटर मार्ग पर बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक वाहन सलूड़ गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना देर शाम साढ़े छह बजे की है। सूचना मिलने पर जोशीमठ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वाहन में चालक समेत सात लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक महिला काली देवी (60) पत्नी अषाड़ सिंह, ग्राम पगनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वहीं, छह घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   तनुजा बनी अएउवमं की महिला प्रदेश अध्यक्ष और अंकिता चांदना बनी नगर सचिव

उधर, अंधेरा होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि वाहन जोशीमठ से पगनों गांव की ओर जा रहा था। वाहन में सभी पगनों गांव के ग्रामीण सवार थे। मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440