समाचार सच, हल्द्वानी। वाहन चोरों ने नगर में दस्तक देगा पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी है वाहन चोरों ने ऊंचा पुल स्थित रामलीला मैदान के आगे खड़ी बाइक पर हाथ साफ करते हुए पुलिस को चुनौती दी है। बाइक स्वामी ने चोरों के खिलाफ मुखानी थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
पुष्प विहार विठो रिया नंबर 1 निवासी महेंद्र सिंह मेहरा पुत्र धाम सिंह मेहरा ने अपनी बाइक संख्या यू0ए0-04 बी 9458 पर सवार होकर 23 अक्तूबर को अपने घर से ऊंचा पुल स्थित रामलीला देखने गया था उसने अपनी बाइक गेट के आगे खड़ी की थी। जब वह रामलीला देख कर बाहर आया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई उसने देखा कि वहां से बाइक गायब है उसने आसपास के लोगों से बाइक के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चल पाया वाहन स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440