वर्दी में बेसुध पड़े सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर (संवाददाताः लक्ष्मी प्रसाद डिमरी)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सड़क पर बेसुध पड़े एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की और पता चला कि सिपाही, जो पुलिस लाइन में तैनात है, आठ सितंबर से गैरहाजिर था। हाल ही में अटरिया रोड पर एक गली में वर्दी में एक सिपाही नाली के किनारे बेहोश पाया गया। उसके जूते खुले हुए थे और लोग उसके पास से गुजरते दिख रहे थे। वीडियो बनाने वाले ने इसे वायरल कर दिया, जिससे मामला गंभीर बन गया।

यह भी पढ़ें -   होली पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, हल्द्वानी में 445 ग्राम अफीम बरामद

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने वीडियो के संज्ञान में आने पर एसपी सिटी को निर्देश दिए। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सिपाही जितेंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता और ड्यूटी पर लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी।
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है, और इसकी पूरी जांच एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440