ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर घमासान, महिला से हाथापाई का वीडियो वायरल

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंत्री के बयान को लेकर उनके निजी आवास की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों के बीच एक महिला के साथ हाथापाई की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला ने मंत्री की तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया, जिसके चलते प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हालिया बयान ने प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है। उन्होंने सदन के भीतर अपने बयान पर खेद प्रकट किया, लेकिन जनता में आक्रोश बना हुआ है। विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके निजी आवास की ओर बढ़ रही भीड़ में शामिल महिलाओं के साथ हाथापाई की घटना घटित हुई। इस दौरान जब एक महिला ने मंत्री की तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो अन्य प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उसे निशाना बनाया और मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें -   २३ फरवरी २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घटना के दौरान पीड़ित महिला ने कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद को मुद्दा बनाना उचित नहीं है। वहीं, एक अन्य महिला को भी प्रदर्शनकारियों ने पकड़ लिया। उसने बताया कि वह बाजार जा रही थी और किसी भी तरह के प्रदर्शन से उसका कोई लेना-देना नहीं था।

यह भी पढ़ें -   दो भाइयों की हरकत से कोतवाली में मचा हड़कंप, पुलिस पर मारपीट का आरोप

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत कोतवाली में दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक माहौल और अधिक गरमा गया है। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440