8 साल बाद आईटी सेक्टर का बुरा दौर खत्म! टॉप 4 कंपनियों की हायरिंग में तेजी
नई दिल्ली। आईटी सेक्टर में काम कर रहे या करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए यह खबर राहत वाली साबित हो सकती है। दरअसल देश की बड़ी आईटी कंपनियों की रिक्रूटमेंट में तेजी आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियां तेजी से हायरिंग कर रही हैं। दोनों ही कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में हजारों नई नौकरियां दी हैं।
पिछले साल के मुकाबले हायरिंग में 300 फीसदी की ग्रोथ आई है। इकनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी सेक्टर की कई कंपनियां अपेक्षित स्किल्स न होने के चलते कर्मचारियों को पिंक स्लिप (नौकरी से निकालने के लिए दी जानी वाला पेपर) भी थमा रही हैं, लेकिन कंपनियां अब नौकरी पर रखने वालों में नए जमाने के स्किल्स तलाश रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440