हल्द्वानी बनभूलपुरा के पाँच लोगों से छिने हथियार, जिला मजिस्ट्रेट का सख्त फैसला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन अब आर-पार के मूड में नजर आ रहा है। जनसुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन रयाल ने थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के पाँच लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई इनके खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों के आधार पर की गई है।

प्रशासनिक जांच में सामने आया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के कुछ लाइसेंसधारकों के खिलाफ लगातार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिससे सार्वजनिक शांति और सुरक्षा पर खतरा बना हुआ था। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार साजिद नबी (निवासी आज़ाद नगर) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मो. उस्मान (लाइन नंबर 18, बनभूलपुरा) पर आईपीसी के साथ-साथ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत भी तीन मुकदमे दर्ज पाए गए। चार लोगों पर दंगा, सरकारी संपत्ति नुकसान जैसे केस के मामले हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में चंदन तस्करी का पर्दाफाश, चोरी की कीमती लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

इसके अलावा मो. गुफरान (लाइन नंबर 6, आज़ाद नगर), शाकिर हुसैन (लाइन नंबर 10, आज़ाद नगर) के खिलाफ भी आईपीसी और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत तीन-तीन मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440