समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में होली के त्योहार से पहले ही गर्मी का मौसम तेज हो चुका है। मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड का अनुभव हो रहा है, जबकि तेज धूप से पारे में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में आसमान साफ रहेगा जिससे गर्मी में और इजाफा हो सकता है।
उत्तराखंड में शुष्क मौसम का बोलबाला है और पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी जिलों तक चटक धूप खिल रही है। देहरादून में गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप ने पूरे दिन अचानक गर्माहट पैदा कर दी, जिसके कारण पारे में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया।
वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में ऊँची चोटियों पर जमा बर्फ के पिघलने से निचले इलाकों में ठंडी हवाओं का प्रवाह बना हुआ है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडक बनी रहती है। अधिकांश क्षेत्रों में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 26.8°C और न्यूनतम 8.9°C, पंतनगर में 25.0°C और 8.6°C, मुक्तेश्वर में 21.4°C और 5°C, तथा टिहरी में 18.2°C और 5.6°C रहा। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि तेज धूप के कारण प्रदेश में पारे में वृद्धि और गर्मी के प्रभाव बनें हुए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440