समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू में शराब की दुकानें बंद होने का फायदा तस्कर लोग उठा रहे हैं। वहीं पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक से कच्ची शराब का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, वहीं मौका का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान टनकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने वाहन से पीछा किया तो चालक की हड़बड़ाहट में बाइक रपट गई। इस बीच बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में पुलिस को युवक के बैग से 60 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। तस्कर ने पुलिस को अपना नाम दलीप पुत्र बालक राम निवासी जवाहर नगर बताया। जबकि उसने फरार अपने साथी का नाम विशाल सागर निवासी लामाचौड़ बताया है। उसने यह भी बताया कि विशाल ही उसे कच्ची शराब उपलब्ध कराता है। दोनों लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को तस्कर बाइक के कागजात भी नहीं दिखा पाया है। इस पर पुलिस ने बाइक संख्या यूके 04ए-3448 को सीज कर दिया है। जबकि पुलिस ने तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440