जहां शराब के ठेके नहीं, वहां बेचने जा रहे थे शराब, चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंडी चौकी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन युवकों को दबोच लिया। मंडी चौकी पुलिस के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और असमाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बीती रात धान मिल तिराहा के पास चेकिंग पर थी इसी बीच ऑटो संख्या यूके04टीबी-0798 को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। शक होने पर पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर रोक लिया गया। तलाशी में ऑटो से पुलिस ने 10 पेटी देशी शराब की बरामद हुई। इस पर तस्कर मयंक पुत्र संजय भट्ट निवासी दुर्गा कॉलोनी, बरेली रोड, नन्द राम पुत्र धर्म राम और दीवान सिहं पुत्र प्रताप सिंह निवासी गोरापड़ाव बताए हैं। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह उक्त शराब को ठेकों से खरीद कर ला रहे थे और इसे रात्रि के समय ऐसे स्थानों में महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे, जहां शराब के ठेके नहीं हैं। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440