हार्माेंन असंतुलित होने के क्या है संकेत, बैंलेस करने के लिए क्या करें

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हार्माेन, मानव शरीर में बनने वाला एक तरह का कैमिकल है, जो शरीर की कई प्रक्रियाओं को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये हमारे शरीर के लिए केमिकल मैसेंजर के रूप में काम करता है, जो मेंटल, फिजिकल, और इमोशनल हेल्थ को संतुलित रखने में जिम्मेदार होता है। हार्माेन भूख लगने, मूड को बेहतर रखने, वजन कंट्रोल करने, पीरियड्स को संतुलित रखने जैसे शरीरिक गतिविधियों के लिए जरूरी होता है। हार्माेनल असंतुलित होने के कारण हमारे शरीर का कामकाज बाधित हो सकता है।

अनियमित पीरियड्स –
महिलाओं में लगातार अनियमित पीरियड्स आना या बहुत ज्यादा फ्लो आना हार्माेनल असंतुलन का संकेत हो सकता है।

मूड स्विंग और एंजायटी –
मूड स्विंग्स और एंजायटी, शरीर में ऐंठन जैसे गंभीर PMS लक्षण हार्माेन से जुड़े समस्याओं का संकेत हो सकता है।

बिना कारण वजन बढ़ना या घटना –
अच्छी डाइट लेने और एक्सरसाइज करने के बावजूद अचानक वजन बढ़ना या घटना भी हार्माेनल असंतुलन का कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

त्वचा संबंधी समस्याएं –
चेहरे पर लगातार पिंपल्स निकलना, स्किन ड्राई होना, या अन्य त्वचा से संबंधी समस्याएं होना हार्माेनल असंतुलन का कारण होता है।

बालों का झड़ना या टूटना –
हार्माेनल असंतुलन के लक्षण आपके बालों पर भी नजर आ सकता है, जिस कारण बालों का पतला होना या झड़ने, टूटने की समस्या बढ़ सकती है।

थकान और कम एनर्जी महसूस होना –
हार्माेनल असंतुलन के कारण आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकती है, और ऊर्जा के स्तर में भी गिरावट महसूस कर सकते हैं।

चिड़चिड़ापन होना –
हार्माेन्स में उतार-चढ़ाव होने के कारण मूड में बदलाव, चिड़चिड़ापन जैसी समस्या भी नजर आ सकती हैं।

नींद संबंधी परेशानियां –
नींद के पैटर्न में बदलाव, अनिद्रा या खराब गुणवत्ता वाली नींद का कारण भी हार्माेनल असंतुलन हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

पाचन संबंधी समस्याएं –
हार्माेनल असंतुलन होने पर आपको पाचन संबंधी समस्याएं जैसे पेट फूलना, कब्ज बनना या दस्त की समस्या भी हो सकती है।

चेहरे पर बालों का बढ़ना-
चेहरे या शरीर पर अतिरिक्त बालों का विकास हार्माेनल समस्याओं का संकेत हो सकता है।

हार्माेन्स को असंतुलित करने का कारण बन सकती हैं ये 6 चीजें, न करें नजरअंदाज
हार्माेन्स को संतुलित करने के टिप्स –

  • भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें।
  • डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करें।
  • डाइट में कैफिन की मात्रा को सीमित करें।
  • तनाव को कंट्रोल करने के लिए मेडिटेशन करें और स्ट्रेस को मैनेज करें।
  • एक्सरसाइज, योग, जॉगिंग जैसी गतिविधियों को रूटीन में शामिल करें।
  • कम से कम 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेने की कोशिश करें।
Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440