रूपये लाने से किया इन्कार तो पति ने करी बुरी तरीके से मारपीट, महिला का आरोप

खबर शेयर करें

When the husband refused to bring the money, he beat her badly, the woman alleged

समाचार सच, हल्द्वानी। मायके से रूपये ना लाने पर पति ने पत्नी को बुरी तरीके से मारपीट की पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस तहरीर सौंपी तहरीर में उसने पति के अलावा सास, ससुर, ननद पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।ग्राम जयपुर पाडली न0 2 लामाचौड़ निवासी सुनीता जोशी पुत्री गोपाल दत्त जोशी द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 4 दिसंबर 2022 को मुकेश तिवारी पुत्र मोहन तिवारी निवासी ग्राम छोटी रामड़ी गांधी आश्रम हल्द्वानी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। परिजनों ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में सभी कुछ दिया था। उसका यह आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति के अलावा सास, ससुर और ननद उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे थे। इस संबंध में उसने अपने माता-पिता से कहा तो मुझे मेरे माता-पिता ने ससुरालियों से बात की तो उन्होंने कुछ समय तक मेरे साथ व्यवहार ठीक किया लेकिन कुछ दिन बाद फिर वह उसे प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं पति व उसके सास ससुर उससे रुपए की मांग करते थे जब वह रुपए लाने से इंकार करती थी तो वह लोग उसके माता-पिता व भाई को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते थे इसी के चलते वह काफी बीमार भी हो गई लेकिन उसका इलाज भी किसी ने नहीं कराया। आरोप है कि पति भी उसके साथ आये दिन बुरी तरह से मारपीट करता रहता था। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440