क्यों लगती हैं नजर जानें इससे बचने के उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। सकारात्मक, नकारात्मक और उदासीन।यह ऊर्जा हमारी खुद की सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से ही बनती है। जहां हमारे अपने शरीर और घर में आम तौर पर सकारात्मक ऊर्जा मौजूद होती है वहीं, जब किसी के सोच, स्वभाव और सम्पर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ने लग जाते हैं, तो इसे हम नज़र लगना कहते हैं। इसी नज़र के लग जाने से हमारे स्वास्थ्य, सोच और प्रगति पर कुछ क्षण के लिए रुकावट सी आ जाती है। यह रुकावटें काफी तेज होती है और एकदम से बिना कारण सब रोक देती है।
जब घर में नज़र दोष हो, तो कैसा होता है प्रभाव
-घर में नज़र दोष लग जाने से बिना कारण ही आपका घर भारी लगने लग जाता है।
-वहीं, घर के लोगों में आपसी कलह और क्लेश भी बढ़ जाता है।
-घर में बीमारियों के पीछे काफी धन खर्च होता चला जाता है।
-साथ ही बार बार रोजगार में उतार चढ़ाव भी आते रहते हैं।
नज़र दोष से बचने के उपाय
-घर में बिना कारण कूड़ा-कबाड़ रखने से बचें।
-घर के पूजा स्थान पर रोजाना शाम को दीपक जरूर जलाएं।
-रोजाना सुबह और शाम अपने घर में गुग्गल या चन्दन की अगरबत्तियां याद से जलाएं।
-अपने घर के हर कमरे के दरवाजे पर ऊपर लाल रंग का स्वस्तिक अवश्य लगाएं।
-हफ्ते में एक बार अपने घर में कीर्तन, भजन या कोई धार्मिक पाठ जरूर से करें।
काम या रोजगार में जब नजर दोष लग जाए
-रोजगार पर जब नज़र दोष लग जाए तो आपकी नौकरी बार बार लगती और छूटती है।
-यही नहीं, काफी लम्बे समय तक नौकरी के बिना भी रहना पड़ता है।
-कारोबार पर नज़र दोष के कारण आपका काम एकदम से ठप हो जाता है।
-बिना किसी कारण के ऐसा लगने लग जाता है कि आपका व्यवसाय बंद हो जाएगा।
-यही नहीं, कारोबार में भी लगाया हुआ धन फंस जाता है।
नौकरी के नज़र दोष से बचने के उपाय कुछ इस प्रकार है
-एक लोहे का छल्ला अपने बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण कर लें।
-रोजाना सुबह घर से निकलते समय गुड़ खाकर निकला करें।
-जहां तक हो सके अपने काम करने की मेज को बिलकुल साफ सुथरा ही रखें।
कारोबार के नजर दोष से बचने के उपाय
-अपने कारोबार के स्थान पर एक लाल रंग के हनुमान जी की स्थापना ज़रूर से कर लें।
-रोजाना उन्हें लाल फूल अर्पित करें और गुलाब की धूप बत्ती भी जलाएं।
-साथ ही अपने कारोबार के स्थान पर रोजाना शंख में जल भरकर छिड़काव करें।
-अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई हो तो उसके किस तरह के प्रभाव होते हैं, यहां जानें
-नजर लग जाने पर व्यक्ति बिना कारण ही बीमार हो जाता है।
-ऐसे में व्यक्ति का मन बिना कारण के अशांत और खराब भी हो जाता है।
यही नहीं, कभी-कभी व्यक्ति अपने रिश्तों और चीजों दोनों को खुद खराब भी करने लगता है।
क्या है उपाय
-जब कभी आपको लगे कि ऐसा हो जाए, अपने थोड़े से बाल काट लें या दाढ़ी बना लें और इसके बाद केवड़ा जल डालकर स्नान कर लें
-वहीं, लाल मिर्च के एकाध बीज चबा लें
-यही नहीं, नजर दोष से हमेशा बचे रहने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें
-घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाना ना भूलें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440