विज्डम स्कूल में मनाया 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गौरव के साथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। 76वां गणतंत्र दिवस समारोह विद्यालय में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक राजेंद्र पोखरिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर देशप्रेम का प्रदर्शन किया। बच्चों की भावनाओं और समर्पण ने उपस्थित दर्शकों को प्रेरित किया। इसके साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेल के बारे में विद्यार्थियों ने अपनी उत्सुकता और जानकारी साझा की, जिसने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

कार्यक्रम प्रभारी और समापन
कार्यक्रम का संचालन पूजा खोलिया और राजकुमार ने किया। समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

यह भी पढ़ें -   आज सुबह भूकंप के तेज झटके से हिली दिल्ली-एनसीआर

विद्यालय परिवार ने इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाकर न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का संदेश भी दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440