समाचार सच, हल्द्वानी। रामड़ी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी बेला तोलिया ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके विकास कार्यों से घबराकर विरोधी अब उनके नामांकन को निरस्त कराने की साजिशों में जुटे हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद और न्याय का साथ उन्हें कमजोर नहीं होने देगा।


बेला तोलिया ने बताया कि वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष (2019-2024) के रूप में नैनीताल जनपद में 60 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करा चुकी हैं। विशेष रूप से अपने क्षेत्र 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) की 15 ग्रामसभाओं में लगभग 16 करोड़ रुपये की योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। इनमें सीसी रोड, पेयजल टैंक, शौचालय, पुलिया, सुरक्षा दीवारें, सोलर लाइटें, मंदिर सौंदर्यीकरण जैसे दर्जनों कार्य शामिल हैं।
बेला तोलिया ने मीडिया के सामने 4 करोड़ की लागत से सीसी सड़कों का निर्माण, 1 करोड़ से पेयजल टैंक और 1 करोड़ से पेयजल लाइन, 90 लाख की गूल और 65 लाख की सुरक्षा दीवारें, 1 करोड़ से मंदिर सौंदर्यीकरण और 1 करोड़ से सोलर लाइटें, कोरोना काल में पूरे जिले में राहत कार्यों का संचालन, 8 विकास खंडों में कूड़ा निस्तारण के वाहन शुरू कराना आदि विकास योजनाओं का ब्योरा रखते कहा कि विकास की यह यात्रा रुकने वाली नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोविड काल में 27 जिला पंचायत क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाइज़ेशन और स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया, ताकि जनता को राहत मिल सके। वहीं, कूड़ा निस्तारण के लिए 8 वाहनों की व्यवस्था कर स्वच्छ भारत अभियान को भी मजबूती दी।
उन्होंने कहा कि पिछली बार जनता ने उन्हें निर्विरोध जीत दिलाई, जिसे अब उनके विरोधी “लोकतंत्र की हार” बता कर जनता की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। ’’मैंने जनता का विश्वास कभी नहीं तोड़ा, और आगे भी नहीं तोड़ूंगी,” उन्होंने दृढ़ता से कहा।
बेला तोलिया ने भावुक होते हुए कहा कि मैं ग्रामीण परिवेश की बेटी हूं। मुझे शहरी कहकर जनता के बीच दूरी पैदा करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। जबकि वे खुद उसी ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी हैं, जहां से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति सेवा और विकास की रही है, इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि मेरे पति ग्राम प्रधान और पार्षद रह चुके हैं, मैं खुद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रही हूं। जनता के बीच रही हूं और हमेशा रहूंगी।
विकास की राजनीति बनाम विरोध की साजिश के इस चुनावी समर में बेला तोलिया ने साफ किया कि वह मुद्दों और कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ रही हैं- न कि किसी के खिलाफ झूठ फैलाकर।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440