राज्यों के भाजपा मुक्त होने के साथ देश होगा महंगाई मुक्त : हरीश रावत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के उपचुनाव हारने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के भाव कम हुए हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस 50 सीट जीतेगी तो रसोई गैस के दाम 750 हो जाएंगे। देश में जैसे-जैसे राज्य भाजपा मुक्त होंगे वैसे वैसे देश को महंगाई से मुक्ति मिलती रहेगी। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंडियत को बचाए रखने के लिए अपनी संस्कृति के मूल को हमें समझना होगा।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये भी कहा कि भाजपा के हाथ से जैसे ही गुजरात निकलेगा तो महंगाई से और अधिक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सब करना मोदी सरकार की मजबूरी हो जाएगा। इसलिए महंगाई से मुक्ति के लिए देश को भाजपा से मुक्त करना जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंच से आह्वान किया कि एक होकर जीतो-ऋषिकेश जीतो। उन्होंने सीधे-सीधे अलग-अलग दिशाओं में चल रहे कांग्रेसियों से कहा कि सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो जीत सुनिश्चित है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440