
Woman accused the youth of killing her son
समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। एक महिला ने कुछ युवकों पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने उनके आदेश पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में शिव कॉलोनी, खटीमा निवासी ममता शर्मा पत्नी विनोद कुमार ने कहा है कि उसका पुत्र विक्रम कौशिक बीती 18 फरवरी को बाइक संख्या यूके 06एवाई-8259 पर सवार होकर अपने दोस्त कौशिक भट्ट उर्फ कुनाल के साथ घर से निकला। देर रात उसे फोन आया कि सड़क हादसे में उसके पुत्र की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद उसके पुत्र का कैमरा लगा हेलमेट और मोबाइल फोन गायब है। इस संबंध में उसने कौशिक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसके फोन बंद मिला। इस पर उसने चोरगलिया थाना पुलिस को तहरीर सौंपी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़िता ने अब एसएसपी से शिकायत की है। जिसमें उसने कौशिक भट्ट उर्फ कुनाल, रामचन्द्र कश्यप पुत्र प्रीतम लाल कश्यप, विक्रम कश्यप उर्फ विक्की व सूरज कश्यप पुत्र रामचन्द्र कश्यप निवासी वार्ड नं- 13 हनुमान मंदिर पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा है कि उक्त लोगों ने हत्या के बाद इसे सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440