महिला ने लगाया पारिवारिक मित्र पर व्यापार हड़पने का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने पारिवारिक मित्र पर कुछ लोगों के साथ मिलकर पति के व्यापार को फर्जीवाड़े से हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
आवास विकास काठगोदाम निवासी रंजीत कौर पत्नी स्व. गगनदीप सिंह ने कहा है कि उसके पति का दशमेश एयर कंडिशनर नाम से व्यवसाय था। जिसमें शीबा अंसारी भी कार्यरत थी। बीमारी के चलते उनके पति गगनदीप का निधन हो गया। कुछ समय बाद रंजीत कौर ने गगनदीप के मित्र मोहित गुप्ता जिनके साथ उनके पारिवारिक सम्बन्ध भी थे। उनसे बात कर उन्हें व्यापार का संचालन शुरू करने की बात कही मोहित गुप्ता ने उन्हंे विश्वास में लेकर व्यापार का संचालन शुरू कर दिया। इस बीच मोहित गुप्ता ने शीबा अंसारी के साथ मिलकर व्यवसाय संबंधी कागजात अपने नाम कर लिए तथा उनके पति के बैंक खाते का पैसा भी मोहित ने अपने खाते में स्थानान्तरण करवा लिया। इतना ही नहीं उसने उनके बैंक खाते में मोहित द्वारा अपना मोबाइल नंबर डालकर ऑनलाइन पैसा हड़प लिया। आरोप है कि व्यवसाय में कार्यरत जमाल और नदीम ने गोदाम के ताले तोड़कर कागजात भी चोरी कर लिए। पीड़िता का कहना है कि अब तक मोहित लाखों की रकम गबन कर चुका हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किया खेल- सामाजिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440