समाचार सच, ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत नाव घाट में रविवार की सुबह देहरादून से यहां आई एक महिला गंगा में नहाते वक्त अचानक डूबने लगी। समीप की जल पुलिस की टीम मौजूद थी। टीम ने रेस्क्यू कर महिला को सकुशल गंगा से बाहर निकाला।
इंस्पेक्टर मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आज सुबह करीब 10.20 बजे एक महिला नाव घाट मुनिकीरेती में गंगा नदी में स्नान कर रही थी। अचानक वह गंगा नदी के तेज बहाव में बहने लगी। घाट पर चीख पुकार सुन मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने गंगा में बह रही महिला को सकुशल गंगा से निकाल कर मौके पर प्राथमिक उपचार दिया। महिला से मोबाइल नंबर लेकर घर सूचना दी गई। महिला रीना (38 वर्ष) पत्नी धनीराम निकट कारगी चौक देहरादून महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया गया। रेस्क्यू टीम में सुभाष ध्यानी, गजपाल सिंह, रविन्द्र तोमर, विदेश चौहान, राकेश रावत, पुष्कर रावत, महेंद्र सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440