समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां खेत से भूसा लेने जा रही महिला रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गई। घायल महिला को जब तक इलाज ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक चोरगलिया थानाक्षेत्र के विजयपुर खनवाल निवासी रतन सिंह की पत्नी 35 वर्षीय देवकी देवी गुरुवार की सुबह खेत पर भूसा लेने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रही थीं।
गौलापार इलाके में अचानक ट्रॉली पर झटका लगने के चलते अनियंत्रित होकर वह नीचे गिर पड़ीं। घायल महिला को परिजन बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440