दमुवाढूंगा क्षेत्र में गुरूवार की देर सायं महिला की गला रेतकर हत्या

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (अपराध जगत)। काठगोदाम थाना क्षेत्रान्तर्गत दमुवाढूंगा मित्रपुरम बस्ती में गुरूवार की देर सायं करीब 8 बजे एक महिला की खून से सनी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। महिला के गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। गुरूवार की रात को ही सूचना पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा तथा सीओ शान्तनु पराशर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। काठगोदाम थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीया उषा विगत दो माह से दमुवाढूंगा क्षेत्र के मित्र विहार वार्ड नं0 37 में कच्चा मकान बना कर अपने पति नरेश गंगवार व अपने तीन वर्षीय बेटे जय के साथ रह रही थी। नरेश गंगवार मूल रूप से किच्छा के विकास कॉलोनी का रहने वाला है और यहां कुसुमखेड़ा में टुकटुक की मरम्मत का कार्य करता है। गुरूवार को प्रतिदिन की तरह नरेश अपने कार्य पर चला गया था। लगभग रात्रि 8 बजे जब नरेश अपने काम से घर लौटा तो उसने देखा कि घर पर बाहर से कुंडी लगी हुई है, कुंडी खोल कर जब वह अंदर गया तो उसके होश उड़ गये। उसने देखा कि उषा खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा है। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी पहुंच गये। घर पर अपने बच्चे जय को न देख नरेश की चिंता और बढ़ गयी। कुछ देर पता चला कि जय पड़ोस में ठेकेदार के घर है। उसने बताया कि उषा शाम को उसे उसके घर छोड़ गयी थी। सूचना पर क्षेत्र की पुलिस वहां पहुंच गयी। साथ ही एसएसपी सुनील कुमार मीणा तथा सीओ शान्तनु पराशर व फॉरेंसकि एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गये और गहनता से घटना की जानकारी ली। देर रात तक जांच कर कुछ लोगों चिन्हित किया है। जिन्हें पकड़ा जा सकता है।
पुलिस के मुताबिक नरेश गंगवार ने दो शादियां की थी, बिंदुखत्ता निवासी उषा उसकी दूसरी पत्नी है, चार वर्ष पूर्व उसने उषा से शादी की थी। जबकि पहली पत्नी और चार बच्चे किच्छा रहते हैं।
एसएसपी के अनुसार महिला हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है, चिन्हित लोगों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के पति की दो शादियां हैं। हर पहलुओं पर जांच चल रही है, शीघ्र ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440