नल में दौड़ा करंट, कपड़े धो रही महिला की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। पानी की मोटर से नल में करंट आने से कपड़े धो रही महिला की मौत हो गई। महिला सोढ़ी कॉलोनी बिलासपुर की रहने वाली है। रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल से महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोढ़ी कॉलोनी डिबडिबा बिलासपुर निवासी 35 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी कन्हैया लाल गृहिणी थी। बताया जा रहा था कि उनके घर के बाहर नल है। जहां शनिवार रात को खाना बनाने से पहले पार्वती देवी बर्तन धो रही थी। इस दौरान नल में पानी की मोटर में अचानक करंट दौड़ने लगा। इसकी चपेट में आकर महिला नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2024: श्राद्ध के दौरान सबसे पहले अग्नि को क्यों दिया जाता भोजन? कब से शुरु है पितृपक्ष

यह देखकर परिवार के लोग उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल रुद्रपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिवार के लोगों से जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440