-यूपी और उत्तराखंड के जिलों में होगी भर्तियां रैली
समाचार सच, लखनऊ। सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में होनेवाले महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली के लिए तैयारियॉं पूरी की जा रही हैं। इस रैली में भाग लेनेवाली चयनित 4458 महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। इस रैली में भाग लेने के लिए जिलेवार एवं तिथिवार कार्यक्रम भी जारी किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के निदेशक भर्ती, कर्नल आशुतोष मेहता ने बताया कि उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित तिथि एवं जिले के अनुरूप भर्ती रैली में उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित होनेवाले इस भर्ती रैली के प्रथम चरण में 12 सितंबर 2019 से 14 सितंबर 2019 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक माप, शारीरिक फिटनेश परीक्षण एवं दस्तावेजों की जॉच की जायेगी।
जिलेवार एवं तिथिवार कार्यक्रम इस प्रकार हैः-
12 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के जिले – अमेठी, अम्बेदकर नगर, प्रयागराज, बस्ती, फैजाबाद, कुशीनगर, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, बरेली, बदायॅंु, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, ओरैया, बाराबंकी, कंनौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, महोबा और चित्रकूट के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
13 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के जिले – बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफरनगर, सहारनपुर, शाम्बली, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, रामपुर, हापुड़, मैनपुरी, एटा, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
14 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के जिले – जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मउ, देवरिया, बलिया के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
14 सितंबर 2019 को उत्तराखंड के जिले – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी-गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, टेहरी-गढ़वाल एवं उत्तरकाशी के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
इस परीक्षण व जॉंच में सफल अभ्यर्थियों की 15 सितंबर 2019 से चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। पूर्ण रूप से आर्हयता प्राप्त व चिकित्सकीय परीक्षण में सफल सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आगामी 27 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440