हल्द्वानी में बिजली के तारों को बदलने का चल रहा था कार्य, अचानक दौड़ा कंरट, लाइनमैन गंभीर रूप से झुलसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बरेली रोड पुरानी आईटीआई के पास बिजली के तार बदलने के कार्य करते वक्त एक लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे लोगों की मदद से डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक लाइनमैन करीब करंट करीब बीस प्रतिशत तक जल गया है। श्रमिक की पहचान 38 वर्षीय राकेश, राजपुरा निवासी के रूप में हुई है। वो ठेकेदार के अधीन लाइनमैन का काम करता है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को क्षेत्र के बरेली रोड पुरानी आईटीआई के पास ठेकेदार के मजदूरों ने लाइनों में गार्डनिंग और तार बदलने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान बिजली घर से शटडाउन भी लिया गया था। कार्य के दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ने से राकेश तारों में चिपक गया। राकेश की किस्मत अच्छी रही कि कुछ ही सैंकेड में उसे झटके से करंट ने छोड़ दिया और वह छिटक गया। इस दौरान लाइन से गिरने के बाद राकेश पोल से लिपटे केबल के तारों में उल्टा अटक गया। मौके पर सीढ़ी ना होने से लाइनमैन राकेश काफी देर तक तड़पते हुए उल्टा लटकता रहा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गयी। क्षेत्र के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद राकेश के नीचे उतारा और डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। चिकित्सकों कहना है कि राकेश करंट से करीब बीस प्रतिशत झुलस गया है और गिरने से उसके शरीर में काफी चोटे भी आयी हैं।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

इस घटना पर जेई धीरज पंत का कहना है कि लाइन ठीक करने के लिए शटडाउन किया हुआ था। इसके बावजूद लाइन में करंट कैसे दौड़ा, इसकी जांच की जा रही है। इस घटना में प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही का सामने आ रहा है। इधर उर्जा निगम ग्रामीण अधिशासी अभियंता डीडी पांगती का कहना है कि घटना में पहली जांच में करंट बैक होने की बात सामने आई है। उनका कहना है कि जांच के लिए एसडीओ कमलुवागांजा को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मामला सामने आने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440