निर्माणाधीन भवन के दो मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। क्षेत्र से एक दुखद खबर आ रही है यहां भरत बिहार में एक निर्माणाधीन भवन के दो मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के द्वारा मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक मजदूर की पहचान मुकेश उम्र 35 वर्ष निवासी काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग से सटे भारत विहार क्षेत्र में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां लेंटर डाला गया था।

शनिवार की सुबह ठेकेदार के मजदूर लेंटर खोलने का काम कर रहे थे। इस दौरान दो मंजिल पर स्थित लेंटर की शटरिंग को खोलते हुए एक मजदूर नीचे जमीन पर आ गिरा। जिसे संबंधित ठेकेदार एम्स ऋषिकेश लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440