समाचार सच, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के आठवें और अपने पहले ही मैच में आज टीम इंडिया ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। रविवार को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्वकप 2019 का आठवां मैच खेला गया। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2019 में अपने सफ़र की शानदार शुरुआत की है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने टॉस जीताकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे कुछ खास नहीं कर सकी और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 227 रन ही बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस ने 42 रनों की पारी खेली. मॉरिस के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38, आंदिले फेहलुकवायो ने 34, डेविड मिलर ने 31, वान डेर डुसेन ने 22 रनों और कैगिसो रबाडा 31 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो सफलताएं मिलीं. जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला.
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और 8 रनों के निजी स्कोर पर शिखर धवन चलते बने. उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने कुछ देर टिक कर खेला परन्तु 18 रन बनाकर कोहली भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. आज का दिन हिटमैन रोहित शर्मा का था. रोहित ने आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का 23वां शतक जड़ते हुए भारत को इस वर्ल्ड कप में पहली जीत दिला दी. केएल राहुल 26 रन, एमएस धोनी 34 रन और हार्दिक पांड्या 17 रन नाबाद ने रोहित का अच्छा साथ दिया. इस तरह टीम इंडिया में 47.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 330 रन बनाकर विश्वकप 2019 में अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया.


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440