समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम गोला बैराज निवासी युवा फुटबाल खिलाड़ी अभय भंडारी का चयन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है। उनके चयन होने से उनके शुभचिन्तकों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है और खुशी का इजहार किया। साथ ही उसके पिता दीपक भंडारी और माता पुष्पा भंडारी भी गदगद हैं। उनका कहना है वो मेहनत कर उत्तराखंड और देश के लिये खेले।
अंडर-16 ग्रुप में युवा फुटबाल खिलाड़ी अभय भंडारी में बचपन से फुटबाल खेल के शौकिन थे। अभय ने काठगोदाम नगर निगम के मैदान में प्रशिक्षण लिया है। अपनी मेहनत की वजह से ही आज उन्होंने यह मुकाम पाया है। वे मूलरूप से बगवालीपोखर के भंडरगाँव के निवासी हैं। अभय गुरु तेगबहादुर स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभय ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। उनका कहना है कि आज इन सभी की वजह से ही इस सफलता को हासिल किया है। इधर अभय के चयन होने पर काठगोदाम और हल्द्वानी के कई खेल प्रेमी उन्हें बधाई देने उनके निवास स्थान पर पहुँचे। उधर गुरुतेग स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी जी ने भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440