यू-ट्यूब चैनल पर छाये देश के युवा संगीत कलाकार

खबर शेयर करें

लॉकडाउन में संगीत से पूरे देश को एक सूत्र में पिरो रहे कलाकार

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन में है। जिस कारण पूरा देश इस कोरोना की इस लड़ाई में घर में रह कर साथ दे रहा है। वहीं ऐसे मौके पर देश के युवा कलाकार संगीत प्रेमियों को मायूस नहीं होने दिया है। युवा संगीत कलाकारों ने देश से एकत्रित संगीत को मिलाकर यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया। जिसे वर्तमान में खूब देखा व पसंद किया जा रहा है।

https://youtu.be/BYvfhjJJw50

ज्ञात हो कि उत्तराखण्ड के उभरते संगीतकार बाजपुर निवासी अमन सब्बरवाल एवं गायक मनीष पन्त ने लॉकडाउन में घर पर ही रहते हुए एक म्यूजिक चैलेंज को स्वीकार किया। जिससे सोशल मीडिया पर हजारों लोग उनकी मेहनत को देख रहे हैं।

बॉलीवुड के विख्यात बांसुरी वादक नवीन कुमार (जिन्होंने ए.आर. रहमान, शंकर महादेवन, साजिद-वाजिद, प्रीतम समेत कई संगीतकारो के साथ सैकड़ो फिल्मों में बांसुरी बजायी है, एवं बॉम्बे, कल हो न हो, रोजा, तारे जमीन पर, जब वी मेट, दिल से, ताल आदि फिल्मों के गानों के लिए विशेष जाने जाते हैं) उन्होंने इस चिंता के घड़ी में मनोबल बनाए रखने के लिए पूरे देश के कलाकारों को एक चैलेंज देने के लिए स्वयं एक धुन बनाई एवं उसके आगे के हिस्से को बनाने का चैलेंज पूरे देश के संगीतकारो को फेसबुक के माध्यम से दे डाला।

यह भी पढ़ें -   अगर दीपक जलाते समय कुछ बातों को नजरअंदाज किया गया, तो पूजा का असर कम हो जाता है

वहीं उत्तराखण्ड के युवा संगीतकार अमन सब्बरवाल एवं गायक मनीष पन्त ने भी इसे स्वीकार करते हुए अपने हुनर से बेहतरीन संगीत का वीडियो बना कर उन्हें भेजा एवं दोनों की वीडियो को सम्मिलित करते हुए नवीन कुमार ने जब पूरे देश से एकत्रित संगीत को मिलाकर उनके यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया तो लगभग 6 हजार से अधिक लोगों ने उसे देखा और सराहा।

यह भी पढ़ें -   रोने के बाद आंखें और दिमाग दोनों साफ हो जाते हैं? जानिए इसके पीछे का सच

इस वीडियो में दक्षिण के प्रसिद्ध ड्रम्स प्लेयर – ए. शिवामणि, विख्यात मेंडोलिन वादक – यू. राजेश समेत कई लब्ध-प्रतिष्ठित कलाकारों ने भी अपना अपना संगीत भाग बजाया है। कुल मिलाकर देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 52 से ज्यादा कलाकारों को आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

ज्ञात हो मनीष पन्त वर्तमान में रुद्रपुर के जेपीएस विद्यालय में संगीत-शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, वहीं बाजपुर में कला-समर्पित संस्था अमन कला केंद्र के फाउंडर अमन सब्बरवाल एक संगीतकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। साथ ही, कला-गुरुकल स्टूडियो, बाजपुर के ही आकाश पाल एवं आकाश शर्मा ने वीडियो बनाने में सहयोग प्रदान किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440