लग्जरी कार से भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी करता युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को लग्जरी कार से स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से पुलिस ने 9.40 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।

आपकों बता दें कि वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षका प्रीति प्रियदर्शिनी ने नशे के खिलाफ 24 नवम्बर से जनपद में ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक चलाया है। इस अभियान में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अभियान के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को काठगोदाम थाना अध्यक्ष विमल मिश्र के निर्देशन एवं उपनिरीक्षक भुवन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खेड़ा तिराहे के निकट संघन चैंकिग अभियान कर रही थी, तभी मार्ग से एक लग्जरी कार संख्या यूके 06 एएफ 3081 मारूति स्विफ्ट को आते देख उन्होंने रोका। चैंकिग के दौरान पुलिस को कार से 9.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम शावेज ऊर्फ समीर पुत्र असलम निवासी दरऊ थाना किच्छा उधमसिंह नगर बताया हैं। पुलिस ने वाहन सीज कर आरोपी शावेज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440