समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशाखोरी व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो युवकों को स्मैक व नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया।


थाना बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार पुलिस गश्त पर थी इस दौरान गौजाजाली तिराहे के पास दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े नजर आये। शक होने पर पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 13.2 ग्राम स्मैक व स्मैक बेच कर अर्जित की गई 2500 रूपए की नगदी भी बरामद हुई। पूछताछ में युवकों द्वारा अपना नाम विशाल सागर पुत्र तेजपाल निवासी मण्डी गेट तथा नन्द सिंह खड़ायत पुत्र गोधन सिंह निवासी ओपन यूनिवर्सिटी के पास तीनपानी बताया। उनका कहना था कि उक्त स्मैक गौजाजाली में रहने वाले मोहित जुकारिया से खरीद कर लाये हैं और वह उसे बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे। दोनों युवक भी स्वयं स्मैक के लती हैं। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440