युवा कांग्रेस ने किया एसडीएम पौड़ी का पुतला दहन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आज देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष कमल कांत के नेतृत्व एसडीएम पौड़ी का पुतला दहन किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन मेहरा एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी उपस्थित थे। युवा कांग्रेस देहरादून जिलाध्यक्ष कमलकात ने कहा कि पौड़ी में उप जिलाधिकारी द्वारा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट के साथ की गई अभद्रता के विरोध में उप अधिकारी का पुतला दहन किया गया, क्योंकि उप जिलाधिकारी राज्य सरकार का एक चेहरा होता है। उप जिलाधिकारी द्वारा एक युवा जनप्रतिनिधि से इस प्रकार का व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका पूरी युवा कांग्रेस विरोध करती है एवं अगर तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी पौड़ी को उनके पद से नहीं हटाया गया तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन प्रारंभ करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कमल कांत, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव नवनीत कुकरेती, आयुश सेमवाल, सुधांशु पुंडीर, महानगर अध्यक्ष अमन सिंह, अजय रावत, प्रदेश सचिव कथूरिया, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इकरार, अमन राजोरी, सुधांशु अग्रवाल, प्रकाश नेगी, अमित जोशी, साहिल शेख, शुभम कौशल, अभिषेक रावत, कुलदीप मधवाल, शीशपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440