स्मैक की तस्करी करने वाले युवक आया पुलिस के गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान आदर्श नगर में एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। जो पास आने की बात कहने पर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में युवक के पास से 61 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने पुलिस को अपना नाम जसवन्त सिंह बिष्ट पुत्र सुनील सिंह निवासी आदर्श नगर गली नंबर 6, मुखानी बताया। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह यहां स्मैक बेचने के लिए तस्कर के आने का इंतजार कर रहा था। वह उक्त स्मैक रवि और शकील से मंगवाता है। ये दोनों यह स्मैक असलम मुल्ला विलासपुर स्वार से लेकर आते हैं। पुलिस को तस्कर के पास से स्मैक बेचकर अर्जित की गई 7,500 की नगदी व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में धरम सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा, राजेश कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440